मिरर मीडिया : बॉलीवुड और छोटे पर्दे की एक्ट्रेस मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का आज सुबह निधन हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को उनके पति राज कौशल का अचानक निधन हो गया है। हालांकि अब तक निधन की वजह को लेकर कोई अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
इस बात की जानकारी सिलेब्रिटी फटॉग्रफर विरल भयानी ने इंस्टाग्राम पर राज कौशल के निधन की खबर को कन्फर्म करके दी है. उन्होंने राज कौशल के परिवार की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ‘हम लोग एकदम सदमे में हैं कि मंदिरा बेदी के पति और ऐड फिल्ममेकर राज कौशल का दिल का दौरा पड़ने से आज सुबह निधन हो गया है।
खबरों के अनुसार राज की मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है। गौरतलब है कि यह भी जानकारी सामने आई है कि राज ने रविवार को ही अपने दोस्तों के साथ पार्टी की थी। बता दें कि पेशे से राज डायरेक्टर और प्रोड्यूसर थे। राज ने प्यार में कभी-कभी, शादी का लड्डू जैसी फिल्मों को डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया है।