बॉम्बे हाईकोर्ट ने एक्ट्रेस कंगना रनौत की याचिका की खारिज

Upendra Kr. Pandey
2 Min Read

मिरर मीडिया : गीतकार जावेद अख्तर द्वारा दर्ज करवाए गए मानहानि केस में ऐक्ट्रेस कंगना रनौत की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। बॉम्बे हाई कोर्ट ने कंगना रनौत की उस याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने जावेद अख्तर द्वारा दर्ज किए मानहानि केस की कार्यवाही रद्द करने की अपील की थी। ये मामला तब का है, जब कंगना ने सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद एक इंटरव्यू में जावेद अख्तर पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। इसके बाद गीतकार जावेद अख्तर ने कंगना के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया था।

Shock Kangana Ranaut Bombay High Court dismisses plea quash defamation case  | Kangana Ranaut को झटका, मानहानि केस रद्द करने की याचिका बॉम्बे हाईकोर्ट  ने की खारिज

गौरतलब है कि, सुशांत सिंह राजपूत केस के बाद कंगना ने टेलीविजन पर एक इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने जावेद अख्तर को लेकर गलत टिप्पणी की थी। उन्होंने जावेद अख्तर पर कई सारे आरोप लगाए थे। इसके बाद जावेद अख्तर ने कंगना के खिलाफ नवंबर 2020 में अंधेरी मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के समक्ष मानहानि का केस दर्ज किया था। वहीं कंगना ने आपराधिक मानहानि की शिकायत रद्द करने की कोर्ट से मांग करते हुए याचिका दायर की थी जिस पर जावेद अख्तर ने कोर्ट से इस याचिका को खारिज करने का अनुरोध किया था। अब जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है। इस याचिका को खारिज होने के बाद एक्ट्रेस कंगना रनौत की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *