Homeरांचीप्रेम प्रकाश के अलमीरा में AK -47 रखने वाले दोनों पुलिसकर्मी निलंबित...

प्रेम प्रकाश के अलमीरा में AK -47 रखने वाले दोनों पुलिसकर्मी निलंबित : बारिश के कारण रखकर ले गए थे चाभीयां अपने साथ, पढ़े पूरी रिपोर्ट…..

बारिश के कारण दो आरक्षियों ने रखा था प्रेम प्रकाश के तिजोरी में AK -47 : दोनों को तत्काल प्रभाव से किया गया निलंबित

मिरर मीडिया : ED द्वारा छापेमारी के बाद प्रेम प्रकाश के तिजोरी से मिले दो AK -47 को लेकर एक नया मोड़ आया है दरअसल रांची जिला बल के दो आरक्षीयों द्वारा परिचारी- प्रवर प्रथम, पुलिस केंद्र रांची को लिखित सूचना दी गई कि प्रेम प्रकाश के घर से मिली दोनों  AK -47 उन्हीं की है। आपको बता दें कि सूचना के मुताबिक 23 तारीख को दोनों आरक्षी अपनी ड्यूटी समाप्त कर लौट रहे थे इसी क्रम में बारिश होने के कारण
अपने पूर्व परिचित प्रेम प्रकाश के कर्मचारी के पास अपना कारतूस सहित दो AK -47 अलमीरा में रख दिया और उसकी चाभी स्वयं रखकर अपने घर चलें गए।

वहीं लिखित सूचना के अनुसार दोनों आरक्षी जब अपने हथियार लेने पहुंचे तो ED की छापेमारी चल रही थी। लिहाजा वे अपने हथियार AK-47 नहीं ले पाएं। इधर अपने हथियार पुनः प्राप्त करने के लिए उक्त आरक्षियों ने ED को पत्र भी लिखा है। जबकि इस तरह की लापरवाही को लेकर दोनों आरक्षियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular

error: Content is protected !!