
बिहार: बीपीएससी ने सोमवार को 68वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है।324 रिक्तियों के विरुद्ध 322 को सफल घोषित किया गया है।
इसमें पटना सिटी की प्रियांगी मेहता को पहला स्थान मिला है।वहीं, अरवल के अनुभव को दूसरा रैंक प्राप्त हुआ है।तीसरे स्थान पर प्रेरणा सिंह रही है।टॉप फाइव में तीन लड़कियों ने जगह बनायी है।
वहीं, सफलता के बाद प्रियांगी मेहता ने कहा कि बीपीएससी में यह मेरा पहला प्रयास था। साथ ही 2022 में यूपीएससी की परीक्षा दी थी, लेकिन इसे क्लियर नहीं कर सकी।इस बार उन्होंने मेस निकाल लिया है, सिर्फ इंटरव्यू बचा है।
बता दें कि मुख्य लिखित परीक्षा में स्केलिंग की समस्या का समाधान करने के लिए आयोग की ओर से परीक्षा में कुछ बदलाव किया गया था।इसमें सामान्य हिंदी और ऑप्शनल विषय का पेपर 100 अंक का था। वहीं, सामान्य अध्ययन पेपर 1 और 2 तीन सौ अंक का था. इस बार निबंध का पेपर भी 300 अंक का था. इन सभी परीक्षा के लिए 3 घंटे निर्धारित किया गया था।