Breaking News : आउट सोर्सिंग में चल रहे होलपैक की चपेट में आए शख्स की गई जान : गुस्साए लोगों ने होलपेक को किया आग के हवाले

KK Sagar
1 Min Read

धनबाद के झरिया स्थित लोदना ओपी क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहाँ BCCL क्षेत्र में पड़ने वाले लोदना एरिया 10 के द्वारा संचालित सुशी आउट सोर्सिंग में चलाए जा रहें होलपेक की चपेट में एक 22 साल का युवा आ गया और उसकी जान चली गई। 

युवक की मौत के बाद स्थानीय आक्रोशित हो गए और मौजूद लोगों ने होलपेक और स्टोर रूम को आग के हवाले कर दिया। स्टोर रूम में शव को रखकर मुआवजा और नियोजन की मांग कर रहें हैं।

मौके पर भारी मात्रा में पुलिस बल और CISF बल की तैनाती की गई। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले शांत कराने की कोशिश की जा रही है।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....