ब्रेकिंग न्यूज़ – बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार की बड़ी घोषणा, राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं कों 1 अगस्त से 125 यूनिट तक फ्री बिजली

KK Sagar
1 Min Read

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की जनता को बड़ी राहत देने वाली घोषणा की है। उन्होंने कहा कि अब राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जाएगी। यह व्यवस्था 1 अगस्त 2025 से लागू होगी और इसका लाभ करीब 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने बताया कि अगले तीन वर्षों में लोगों की सहमति से उनके घरों की छतों या सार्वजनिक स्थलों पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाए जाएंगे। इससे बिजली की लागत और भी कम होगी और राज्य में 10 हजार मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य पूरा होगा।

कुटीर ज्योति योजना के तहत अत्यंत गरीब परिवारों के लिए सौर संयंत्र लगाने का पूरा खर्च सरकार वहन करेगी। शेष उपभोक्ताओं को भी सरकार की ओर से विशेष सहयोग मिलेगा।

नीतीश कुमार ने कहा, “हमारा संकल्प है कि बिहार के हर घर तक सस्ती और स्वच्छ ऊर्जा पहुंचे।”

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....