HomeधनबादDhanbad -बलियापुर ब्लॉक में रिश्वत का खेल : 5 लाख की निकासी...

Dhanbad -बलियापुर ब्लॉक में रिश्वत का खेल : 5 लाख की निकासी में 7% का कमीशन : ACB ने ब्लॉक कोऑर्डिनेटर को रंगे हाथ पकड़ा

Dhanbad में ACB की टीम ने अंचल कार्यालय के कर्मी को घूस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। बता दें कि ब्लॉक एवं अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार पर नकेल कसने के लिए धनबाद एसीबी की टीम ने संवेदकों से घुस लेने वाले बलियापुर प्रखंड कार्यालय के ब्लॉक कॉर्डिनेटर जयंत कुमार डे को तीस हजार रुपये घुस लेते रंगे हाथों ट्रैप कर लिया।

Dhanbad बलियापुर के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर को तीस हजार रुपए रिश्वत लेते ACB ने रंगे हाथों पकड़ा

Dhanbad ACB की टीम ने बलियापुर ब्लॉक कॉर्डिनेटर को घूस लेते पकड़
Dhanbad ACB की टीम ने बलियापुर ब्लॉक कॉर्डिनेटर को घूस लेते पकड़

रिश्वतखोरी पर लगाम लगाने को लेकर ऐसी भी ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए बलियापुर के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर जयंत डे को तीस हजार रुपए लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है

5 लाख की निकासी में 5% BDO एवं 2% ब्लॉक कोऑर्डिनेटर द्वारा राशि की मांग

पूरा मामले पर जानकारी देते हुए ACB SP सहदेव साव ने बताया कि मोहम्मद इरशाद आलम द्वारा आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई गई थी कि बंदरचूहा हरि मंदिर के प्रांगण में पेवर्स ब्लॉक और गोलमारा हरि मन्दिर प्रांगण में पेवर्स ब्लॉक निर्माण कार्य किया गया था दोनों योजना के लिए प्राकलीत राशि करीब 5 लाख रुपये थे दोनों योजनाओं का विपत्र के निकासी की एवज़ में प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा 5% एवं ब्लॉक कोऑर्डिनेटर जयंत दे द्वारा 2% कुल 7% रिश्वत की मांग की जा रही थी जिसे यह देना नहीं चाह रहे थे और इसकी शिकायत एसीबी में की थी।

सरकारी कार्य के लिए रिश्वत मांगे जाने पर करें शिकायत

वहीं DHANBAD ACB ने टीम गठन कर शुक्रवार को प्रखंड विकास कार्यालय में ही पैसा लेते रंगे हाथ पकड़ा। उन्होंने आम लोगों से भी अपील की है कि किसी भी सरकारी कार्य के लिए अगर रिश्वत मांगा जाए तो इसकी शिकायत दर्ज करें त्वरित कार्रवाई होगी।

Dhanbad ACB की कार्रवाई से कार्यालय के कर्मचारी हुए रफूचक्कर

Dhanbad ACB की इस कार्रवाई से प्रखंड कार्यालय में हड़कंप मच गया और सभी कर्मचारी रफूचक्कर हो गए। एसीबी वरीय अधिकारी को भी रंगे हाथ पकड़ने की तलाश में थी लेकिन रेड की सूचना मिलते ही वरीय अधिकारी निकल लिए वही कई कर्मियों ने तो अपने मोबाइल भी स्विच ऑफ कर लिए।

ठेकेदार की सूचना और उपलब्ध साक्ष्य पर Dhanbad ACB ने की कार्रवाई

बता दें कि Dhanbad के बलियापुर भिखराजपुर के ठेकेदार मोहम्मद इरशाद ने इसकी सूचना प्रमाण के साथ धनबाद एसीबी को दी जिसमें यह बातें भी सामने आई है अधिकारी और वो दोनों को अलग-अलग कमीशन चाहिए उपलब्ध साक्ष्य एवं अभियुक्त के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर जयंत डे की गिरफ्तारी हुई है वही पर्दे के पीछे छिपे पदाधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़े….

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular