डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: रूस के कजान में आयोजित 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि वह इस सफल आयोजन के लिए राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का धन्यवाद करना चाहते हैं। पीएम मोदी ने ब्रिक्स में शामिल हुए नए साथियों का स्वागत करते हुए कहा, “अपने नए स्वरूप में ब्रिक्स विश्व की 40% मानवता और लगभग 30% वैश्विक अर्थव्यवस्था का प्रतिनिधित्व करता है। पीएम मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि पिछले दो दशकों में ब्रिक्स ने कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं और संगठन की भूमिका वैश्विक स्तर पर लगातार बढ़ रही है।
वैश्विक चुनौतियों से निपटने में ब्रिक्स की प्रभावी भूमिका
प्रधानमंत्री ने विश्वास जताते हुए कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले समय में ब्रिक्स वैश्विक चुनौतियों का सामना करने के लिए और अधिक प्रभावी माध्यम बनकर उभरेगा।उन्होंने न्यू डेवलपमेंट बैंक (NDB) की अध्यक्ष डिल्मा रूसेफ को बधाई दी और बैंक के पिछले दस वर्षों की उपलब्धियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह बैंक ग्लोबल साउथ के देशों के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण विकल्प के रूप में उभर रहा है।
भारत में GIFT सिटी से NDB को मिली मजबूती
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में भारत की GIFT सिटी का जिक्र करते हुए कहा कि इसके खुलने से न्यू डेवलपमेंट बैंक को मजबूती मिली है। उन्होंने सुझाव दिया कि NDB को भविष्य में मांग-संचालित सिद्धांत पर काम करना चाहिए और विस्तार के समय दीर्घकालिक वित्तीय स्थिरता, स्वस्थ क्रेडिट रेटिंग और बाजार पहुंच सुनिश्चित करने को प्राथमिकता देनी चाहिए।
पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।