दो दिवसीय व्यापार मिशन पर मुंबई पहुंचे, भारत-यूके रणनीतिक साझेदारी को नई गति देने पर रहेगा फोकस
मुंबई। यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर बुधवार सुबह छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (मुंबई) पहुंचे।
पदभार ग्रहण करने के बाद यह उनकी पहली आधिकारिक भारत यात्रा है। इस दौरे को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कार्यालय डाउनिंग स्ट्रीट नंबर 10 ने “मुंबई के लिए दो दिवसीय व्यापार मिशन” बताया है, जिसका उद्देश्य दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंधों को मजबूत करना और रणनीतिक सहयोग को आगे बढ़ाना है।
प्रमुख ब्रिटिश प्रतिनिधिमंडल के साथ पहुंचे स्टार्मर
स्टार्मर के साथ आए प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख ब्रिटिश उद्योगों के सीईओ और वरिष्ठ अधिकारी, साथ ही शीर्ष विश्वविद्यालयों और संस्थानों के प्रतिनिधि शामिल हैं। उनके साथ ब्रिटेन के व्यापार और व्यवसाय मंत्री पीटर काइल तथा निवेश मंत्री जेसन स्टॉकवुड भी भारत पहुंचे हैं।
मोदी की ब्रिटेन यात्रा के बाद बढ़ती निकटता
यह दौरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जुलाई 2025 में ब्रिटेन यात्रा के कुछ ही महीनों बाद हो रहा है, जिसके दौरान दोनों देशों ने एक बहुप्रतीक्षित व्यापार समझौते (CETA) पर हस्ताक्षर किए थे।
यह यात्रा उस समय हो रही है जब बदलती वैश्विक आर्थिक और राजनीतिक गतिशीलता के बीच भारत और ब्रिटेन अपने व्यापारिक संबंधों को नई दिशा देने पर काम कर रहे हैं।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन के तहत दोनों देश संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ अपने संबंधों का पुनर्मूल्यांकन भी कर रहे हैं।
गुरुवार को मुंबई में मोदी-स्टार्मर मुलाकात
गुरुवार (9 अक्टूबर) को प्रधानमंत्री स्टार्मर मुंबई के राजभवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे।
विदेश मंत्रालय (MEA) के अनुसार, दोनों नेता ‘विजन 2035 रोडमैप’ के तहत भारत-यूके व्यापक रणनीतिक साझेदारी के विभिन्न पहलुओं की समीक्षा करेंगे।
यह दस वर्षीय योजना व्यापार और निवेश, नवाचार, रक्षा, जलवायु, स्वास्थ्य, शिक्षा और जनसंपर्क जैसे प्रमुख स्तंभों पर केंद्रित है।
आर्थिक और वैश्विक सहयोग पर चर्चा
विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों नेता भारत-यूके व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौते (CETA) के तहत उपलब्ध अवसरों पर व्यवसाय जगत के नेताओं से चर्चा करेंगे।
इसके अलावा, वे क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व के मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान करेंगे, जिससे भारत-यूके साझेदारी को नई दिशा और मजबूती मिलने की उम्मीद है।