डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: धनबाद के कोयला और वाहनों के कारोबारी दीपक सांवरिया व उनके पुत्र प्रियेश के खिलाफ उनके ही भाई सुनील सांवरिया ने पुरुलिया के पारा थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है ।

आरोप है कि दोनों ने मिलकर जालसाजी व जमीन का मालिकाना हक दूसरे को देने का काम किया है। इससे कंपनी के शेयर होल्डर को भी आर्थिक नुकसान हुआ है। यह प्राथमिकी नौ अगस्त को कराई गई है।
सुनील सांवरिया ने भाई पर लगाए गंभीर आरोप
सुनील सांवरिया ने पुलिस को बताया कि कृष्णा कोक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में वह निदेशक पद पर कार्यरत हैं। इसका कार्यालय कोलकाता में है। इस कंपनी में उनके 2900 शेयर हैं। इसके शेयर होल्डर दीपक व उनके पुत्र प्रियेश सांवरिया भी हैं। नौ अगस्त, 2023 को गलत तरीके से मानिक कुमार तिवारी को निदेशक बना दिया गया। पुरुलिया के पारा क्षेत्र में कंपनी की छह एकड़ जमीन भी है। इसे एक साजिश के तहत जयसालासर पावर एंड स्टील लिमिटेड को दे दिया गया। वहीं, प्राथमिकी के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।