डिजिटल डेस्क। कोलकाता : पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में सीमा सुरक्षा बल और रेलवे सुरक्षा बल ने एक संयुक्त अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दोनों बलों ने रानाघाट स्टेशन से एक महिला तस्कर को गिरफ्तार कर 57 लाख रुपए से अधिक मूल्य के सोने के बिस्कुट जब्त किए हैं।
BSF के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर द्वारा बुधवार को जारी बयान के अनुसार, पकड़ी गई महिला के पास से 583 ग्राम वजन के पांच सोने के बिस्कुट बरामद किए गए हैं, जिनकी अनुमानित बाजार कीमत 57.68 लाख रुपये है।
बांग्लादेश से तस्करी कर लाया गया था सोना
बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि यह सोना बांग्लादेश से तस्करी कर भारत लाया गया था, और महिला इसे लोकल ट्रेन के माध्यम से डिलीवरी देने जा रही थी। खुफिया जानकारी मिलते ही बीएसएफ और आरपीएफ की टीमों ने तत्काल कार्रवाई की। रानाघाट स्टेशन पर संयुक्त अभियान चलाकर महिला को धर दबोचा गया।
पूछताछ में महिला ने बताया कि उसे सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया था, जिसने उसे यह सोने की खेप पहुंचाने के लिए कहा था। इस काम के बदले उसे 1,000 रुपये मिलने थे। महिला ने हरीशनगर हाल्ट स्टेशन से ट्रेन पकड़ी, जहां उसे सोने की खेप सौंपी गई थी। उसे सिमुराली रेलवे स्टेशन पर एक अन्य व्यक्ति को यह सोना सौंपना था। फिलहाल, जब्त किए गए सोने के साथ महिला तस्कर को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए कस्टम अधिकारियों को सौंप दिया गया है।