डिजिटल डेस्क/ कोलकाता : सीमा सुरक्षा बल की 145वी बटालियन के जवानो ने बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित एकीकृत जांच चौकी (आइसीपी) पेट्रापोल से 2.45 करोड़ रुपये मूल्य के सोने के साथ एक भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया।
बल के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के प्रवक्ता ने बताया कि पुख्ता खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए, जवानो ने उस भारतीय नागरिक को पकड़ा जब वह निर्यात का माल पहुंचाकर बांग्लादेश से खाली ट्रक लेकर लौट रहा था। ट्रक की तलाशी के दौरान, उसमें छिपाकर रखे गए दो हरे पैकेट जब्त किए गए, जिनमें 1,974.540 ग्राम वजन के सोने के कुल आठ टुकड़े (छह छड़ें और दो बिस्कुट) थे।
प्रारंभिक पूछताछ में ट्रक चालक ने पैसों के लालच में सोने की तस्करी करने की बात स्वीकार की है। बीएसएफ ने गिरफ्तार व्यक्ति, जब्त सोने और ट्रक को आगे की जांच व कानूनी कार्रवाई के लिए सीमा शुल्क अधिकारियों को सौंप दिया है।
बल ने सीमावर्ती क्षेत्रों के निवासियों से तस्करी व अन्य गैरकानूनी गतिविधियों की जानकारी सीमा साथी हेल्पलाइन नंबर 14419 पर देने की अपील की है, और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करने वालों को पुरस्कृत करने का आश्वासन दिया है।

