नई दिल्ली: संसद का बजट सत्र 2025 आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के साथ शुरू होगा। राष्ट्रपति पारंपरिक बग्गी से संसद भवन पहुंचेंगी और सुबह 11 बजे दोनों सदनों को संबोधित करेंगी। इसके बाद आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा, जबकि आम बजट 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया जाएगा।
सत्र का शेड्यूल
- पहला भाग: 13 फरवरी को समाप्त होगा।
- दूसरा भाग: 10 मार्च से शुरू होकर 4 अप्रैल तक चलेगा।
- 5 फरवरी: दिल्ली विधानसभा चुनाव के कारण संसद की कार्यवाही नहीं होगी।
महत्वपूर्ण विधेयक होंगे पेश
बजट सत्र के दौरान सरकार 16 महत्वपूर्ण विधेयक पेश करने की योजना बना रही है। इनमें वक्फ संशोधन बिल, इमीग्रेशन और फॉरेनर्स बिल समेत कई वित्तीय मुद्दों से जुड़े विधेयक शामिल हैं।
आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगी वित्त मंत्री
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शुक्रवार को 2024-25 का आर्थिक सर्वेक्षण संसद में प्रस्तुत करेंगी। इस सर्वेक्षण को मुख्य आर्थिक सलाहकार वी. अनंत नागेश्वरन की अगुवाई में तैयार किया गया है।
संसद से पहले सर्वदलीय बैठक में कुंभ हादसे पर विवाद
बजट सत्र से पहले हुई सर्वदलीय बैठक में विपक्ष ने कुंभ हादसे, राजनीतिक पर्यटन और वीवीआईपी व्यवस्थाओं को लेकर सरकार पर निशाना साधा। विपक्ष ने संसद में कुंभ हादसे, रोजगार, मणिपुर की स्थिति, रुपए की गिरावट और संविधान से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की मांग की।
संसदीय कार्य मंत्री किरें रिजिजू ने विपक्ष की मांगों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि BAC (बिज़नेस एडवाइजरी कमेटी) में चर्चा कर निर्णय लिया जाएगा। इस बैठक में 36 दलों के 52 नेताओं ने भाग लिया।
मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का दूसरा बजट
शनिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का दूसरा बजट पेश करेंगी। यह बजट आगामी लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए अहम माना जा रहा है।
बजट सत्र के पहले ही दिन विपक्ष ने सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है, जबकि सरकार अपने महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित कराने के लिए प्रतिबद्ध है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस सत्र में कौन से बड़े फैसले लिए जाते हैं।