मिरर मीडिया : वीना मेमोरियल इंटर स्कूल अंडर 16 टूर्नामेंट क्रिकेट लीग के तहत जगजीवन नगर खेल मैदान पर खेले गए मैच मे बड्स गार्डन ने दिल्ली पब्लिक स्कूल को 5 विकेट से पराजित कर दिया।
आपको बता दें कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली पब्लिक स्कूल ने अपने सभी विकेट खोकर 22 ओवर में कुल 133 रन बनाई। वहीं बड्स गार्डन की ओर से सुशांत ने 5, अमन 4 तथा सुधांशु ने 1 विकेट लिए।
इधर 134 रनो की पीछा करते हुए बड्स गार्डन ने 28.5 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। बड्स गार्डन की ओर से इतेशाम ने 23, शुधांशू 20, आशीष 16, तथा अमन ने 11 रन बनाए ।