मिरर मीडिया : वीणा मेमोरियल इंटर स्कूल अंडर 18 टूर्नामेंट क्रिकेट लीग के तहत टाटा डिगवाडीह स्टेडियम पर खेले गए मैच में बड्स गार्डन ने डीएवी बनिहार को 106 रनो से पराजित कर दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बड्स गार्डन ने 40 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पे 285 रनो का लक्ष्य दिया।
बड्स गार्डन की ओर से फरदीन शाही ने मात्र 79 गेंदों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 100 रनो की शानदार पारी खेली। वहीं सुधांशु ने 43 और काविश ने 43 रनो की अच्छी पारी खेली। इसके साथ ही आशीष ने 26 रन बनाया।
वहीं जवाबी पारी खेलते हुए डीएवी बनियाहीर की ओर से प्रकाश ने 44, गणेश ने 24 रन बनाए।
डीएवी बनियाहीर की टीम 40 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 179 रन बना सकी। बड्स गार्डन की ओर से हेमलाल, सोहेल, तथा अंकित ने 2-2 व रोहित अमन और सुशांत ने 1- 1 विकेट लिया।