मिरर मीडिया : फर्जी एनओसी मामले में बड्स गार्डन स्कूल ने अपना जवाब जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में जमा कर दिया है। पूरे मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रबला खेस ने कहा कि स्कूल द्वारा दिए गए जवाब में यह स्वीकार किया गया है कि स्कूल के पास मान्यता नहीं है, एवं उनके द्वारा दिया गया एनओसी फर्जी है। जांच रिपोर्ट में भी यह बातें सामने आई है स्कूल प्रबंधन के द्वारा भी यह बताया गया है कि उनके साथ फर्जीवाड़ा किया गया है एवं फर्जी एनओसी दी गई है, इस संबंध में अग्रतर करवाई के लिए जांच रिपोर्ट विभाग को सौंप दी जाएगी।
बर्ड्स गार्डन स्कूल प्रबंधन ने किया स्वीकार, एनओसी है फर्जी
विभाग को पत्र के जरिए फर्जी एनओसी की दी जानकारी
विभाग ने स्कूल को किया था जवाब तलब, 3 दिनों के भीतर मांगे थे जवाब
बता दे कि मामला राजगंज स्थित बड्स गार्डन स्कूल के फर्जी एनओसी का है। मामला प्रकाश में आने के बाद माध्यमिक शिक्षा निर्देशक ने उपायुक्त को पत्र लिख पूरे मामले पर जांच करने का आग्रह किया था। जिसके बाद उपायुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को जांच के निर्देश दिए थे। मामले को संज्ञान में लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रबला खेस ने पत्राचार कर बड्स गार्डन स्कूल से जवाब तलब किया था। जिसके बाद सकूल में अपना पक्ष रखा है और यह बात स्वीकार की है कि स्कूल के पास एनओसी फर्जी है साथ ही स्कूल ने अपनी गलती स्वीकारते हुए माफी मांगी है। स्कूल प्रबंधक ने कहा कि आगे निर्देशानुसार काम किया जाएगा।
एनओसी फर्जी साबित होने के बाद स्कूल के पास अभी नहीं है कोई मान्यता
अब एनओसी फर्जी होने के बाद 2012 से अभी तक स्कूल की हर गतिविधियां पर भी सवाल खड़ा होना लाजमी है साथ ही छात्रों के भविष्य को लेकर भी संशय की स्थिति बन सकती है। हालांकि अब स्कूल के पास किसी प्रकार की कोई मान्यता नहीं है। बहरहाल इसके बाद विभाग क्या रुख अपनाता है और स्कूल पर किस प्रकार की कार्यवाही होती है यह देखने वाली बात है।