जमुई: जिले में अवैध उत्खनन और परिवहन पर रोक लगाने के लिए जमुई पुलिस लगातार सक्रिय है। इसी क्रम में जमुई थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया है।
इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक अभियुक्त को भी मौके से गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, अवैध बालू खनन एवं परिवहन के विरुद्ध यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। जब्त किए गए वाहन और गिरफ्तार व्यक्ति के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
जमुई पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि वे अवैध खनन गतिविधियों की सूचना प्रशासन को दें, ताकि ऐसे गैरकानूनी कार्यों पर पूर्ण रूप से रोक लगाई जा सके।