जमशेदपुर : बागबेड़ा में रेलवे की जमीन पर हुए अतिक्रमण को बुलडोजर से हटवा दिया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रही। साथ ही दोबारा अतिक्रमण करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई। इस दौरान ट्रैफिक कॉलोनी सुभाष चौक से लेकर हरहरगुटू नाले तक अतिक्रमण हटाया गया। 26 दुकानों और मकानों पर बुलडोजर चलाते उसे ध्वस्त कर दिया गया। मौके पर आरपीएफ के अलावा बागबेड़ा पुलिस भी मौजूद रही। रेलवे प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे। नोटिस की अवधि खत्म होने पर आज अतिक्रमण को हटाया गया।अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम को किसी तरह का विरोध का सामना नहीं करना पड़ा। पुलिस जब वहां अतिक्रमण हटाने पहुंची तो अतिक्रमणकारियों ने खुद ही जगह को खाली करना शुरू कर दिया था। बता दें कि टाटानगर रेलवे द्वारा लगातार अतिक्रमण अभियान चलाकर रेलवे की जमीन पर बने अवैध मकान और दुकानों को उक्त स्थल से हटाया जा रहा है। इसी कड़ी में टाटानगर रेलवे इंजीनियरिंग विभाग ने बुधवार को बागबेड़ा पुलिस और आरपीएफ जवानों की मदद से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया और ट्रैफिक कॉलोनी सुभाष चौक से लेकर हरहरगुट्टू नाले तक सड़क चौड़ीकरण के लिए दुकानों और मकानों का तोडा गया।
रेलवे की जमीन पर किए अतिक्रमण पर गरजा बुलडोजर, 26 दुकानें व मकान ध्वस्त
Leave a comment

