HomeधनबादDhanbadधनबाद -सरायढेला में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, दर्जनभर अवैध दुकानें ध्वस्त

धनबाद -सरायढेला में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, दर्जनभर अवैध दुकानें ध्वस्त

समय सीमा समाप्त होने के बाद नगर निगम की टीम ने सरायढेला क्षेत्र में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया और करीब दर्जनभर अवैध दुकानों को ध्वस्त कर क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराया

इंस्पेक्टर अनिल कुमार के नेतृत्व में एनफोर्समेंट टीम बुलडोजर के साथ मौके पर पहुंची और अस्थायी रूप से बनी चाय, पानी, दूध सहित अन्य दुकानों को हटाया गया। अभियान के दौरान कई सामानों को भी जब्त किया गया

इससे पहले मंगलवार को निगम की टीम ने अवैध अतिक्रमण कर बनाई गई दुकानों को चिह्नित कर मुनादी कराई थी और बुधवार सुबह 10:00 बजे तक स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी थी। समय समाप्त होने के बाद निगम ने कार्रवाई की।

इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि नगर आयुक्त के निर्देशानुसार अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी रहेगा, ताकि सड़क जाम की समस्या से लोगों को राहत मिल सके।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular