खंडवा: पुल से गिरी यात्रियों से भरी बस, 18 घायल, बड़ा हादसा टला

0
242

खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में रविवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। नागपुर से इंदौर जा रही रातरानी स्लीपर बस (एमपी 09 एफए 8096) ठिठिया जोशी गांव के पास पुल से नीचे गिर गई। इस दुर्घटना में 18 यात्री घायल हुए हैं। सभी को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

सुबह 5 बजे हुआ हादसा

यह हादसा सुबह करीब 5 बजे खंडवा-देड़तलाई मार्ग पर आबना नदी के पुल के पास हुआ। बताया जा रहा है कि घना कोहरा और अंधे मोड़ के चलते बस चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे बस पुल के नीचे गड्डे में जा गिरी। यह क्षेत्र पहले से ही पुलिस रिकॉर्ड में ब्लैक स्पॉट के रूप में दर्ज है, जहां अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं।

ग्रामीणों ने बचाई जान

जैसे ही बस गिरी, तेज आवाज और यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को बस से बाहर निकालने में मदद की और तुरंत पुलिस को सूचना दी। बस कंडक्टर साइड से पलटी होने के कारण यात्रियों को चालक के दरवाजे और इमरजेंसी गेट का शीशा तोड़कर बाहर निकाला गया।

पुलिस और एंबुलेंस ने किया रेस्क्यू

घटना की जानकारी मिलते ही रामनगर चौकी प्रभारी मनोज दवे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घायलों को जिला अस्पताल ले जाने के लिए 13 एंबुलेंस बुलवाई गईं। अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. अनिरुद्ध कौशल ने बताया कि सभी घायलों को मामूली चोटें आई हैं, जबकि 1-2 को सिर में हल्की चोट लगी है। चिकित्सक और अन्य स्टाफ घायलों का उपचार कर रहे हैं।

ब्लैक स्पॉट पर फिर हुआ हादसा

जहां यह दुर्घटना हुई, वह स्थान ब्लैक स्पॉट के रूप में जाना जाता है। इसके बावजूद इस मार्ग पर सुधार के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। स्थानीय प्रशासन से बार-बार मांग के बावजूद यहां दुर्घटनाएं लगातार हो रही हैं।

तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि पुल के पास मोड़ पर बस चालक ने नियंत्रण खो दिया। बस की रफ्तार धीमी होने के कारण कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ और यात्री बाल-बाल बच गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और यात्रियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

दुर्घटना के बाद जिला प्रशासन ने सुरक्षा उपायों को लेकर समीक्षा बैठक बुलाई है। अधिकारियों का कहना है कि इस ब्लैक स्पॉट पर जल्द सुधार कार्य शुरू किए जाएंगे।