मिरर मीडिया : धनबाद के चर्चित बिल्डर आपनो घर के डायरेक्टर प्रदीप दरौलिया एवं उनके कर्मचारी प्रदीप पोद्दार, देवेंद्र पिलानिया के विरुद्ध धोखाधड़ी, मारपीट, सोने का चैन छीनने का आरोप लगा है। इस बाबत आरोप लगाते हुए झरिया लाल बाजार निवासी व्यवसाय सुदर्शन पिलानिया ने धनबाद के मुख्य न्यायाधीश दंडाधिकारी की अदालत में शिकायतवाद दायर किया है।
वहीं सुदर्शन के अधिवक्ता आयुष सिन्हा ने बताया कि शिकायतवाद में आरोप है कि आपनो घर के डायरेक्टर प्रदीप ने उनसे फ्लैट देने के नाम पर अग्रिम भुगतान के रूप में डेढ लाख रुपए लिया।जब वह दूसरा इंस्टॉलमेंट देने के लिए प्रदीप के ऑफिस में गया तो प्रदीप व उनके कर्मचारियों ने सुदर्शन के साथ मारपीट की। सुदर्शन से एक सोने का चैन भी छीन लिया।
मारपीट की सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। सुदर्शन ने आरोप लगाया है कि उसे पता चला कि आपनो घर के डायरेक्टर प्रदीप ने इससे पूर्व कई लोगों से उक्त फ्लैट के एवज में पैसा लिया लेकिन उसे फ्लैट हैंडोवर नहीं किया। इसमें एक चर्चित नाम दीपक सांवरिया का भी है। जिससे पैसा लेकर उन्हें फ्लैट नहीं दिया गया। उन्होंने यह आरोप लगाया है कि प्रदीप ने धोखाधड़ी की नीयत से फ्लैट देने के नाम पर उनसे 1 लाख 51 हजार लिया और फ्लैट नहीं दिया।