मिरर मीडिया : त्योहारों के मौसम आते ही बाजार में निम्न गुणवत्ता वाली मिठाई के प्रचलन की खबरें सामने आती है। हालांकि समय समय पर इसपर सम्बंधित विभाग के द्वारा नकेल भी कसी जाती रही है बावजूद इसके इसमें सुधार होने की बजाय छिटपुट शिकायतें मिलती रही है।
आपको बता दें कि त्योहार के मौसम में मिठाई की गुणवत्ता और बीते दिनों मधुलिका में मिल रही शिकायत के बाद सिविल सर्जन ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है। मीडिया से जानकारी साझा करते हुए उन्होंने बताया कि एक फुट सेफ्टी अफसर के भरोसे दो जिला चल रहा है ऐसे में जांच में थोड़ी समस्या आ रही है लेकिन कमिटी बनाकर सभी मिठाई दुकानों से सैंपल कलेक्ट कर गुणवत्ता की जांच की जाएगी और कमी पाए जाने पर दंडित किया जाएगा। वहीं उन्होंने बताया कि मधुलिका होटल में ग्राहक द्वारा मिठाई की गुणवत्ता को लेकर लगाए आरोप मीडिया द्वारा संज्ञान में आया है, सभी बड़े और छोटी दुकानों की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
बता दें की एक दिन पूर्व मधुलिका से ग्राहक ने मिठाई खरीदी थी जिसके बाद कीड़े लगने और गंध के आरोप ग्राहक द्वारा लगाए गए थे जिसके बाद गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं त्योहार के मौसम में अक्सर मिलावट की बातें सामने आती है ऐसे में अधिकारी नहीं होने का रोना एक तरफ जहां विभाग रो रहा है वहीं दूसरी तरफ आम पब्लिक ठगे जा रहे हैं ऐसे में नियमित जांच करने की जरूरत है ताकि ग्राहकों को गुणवत्ता युक्त सामान मिल सके।