Homeजमशेदपुरसरकार को गलत आकड़ा देकर छात्राें से वसूली जाती है भारी भरकम...

सरकार को गलत आकड़ा देकर छात्राें से वसूली जाती है भारी भरकम रकम, मनमानी करने वाले स्कूलों पर ताला जड़ेगी जेसीएम, डीएसई को सौंपा ज्ञापन

जमशेदपुर : फीस को लेकर शहर के निजी स्‍कूलों की मनमानी बरकरार है। सरकार के आदेशों की अवहेलना करते हुए ऐसे स्‍कूल अपनी मन की करने से बाज नहीं आ रहें। जिसको लेकर आज जेसीएम ने जिला शिक्षा अधीक्षक से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा है। झारखंड छात्र मोर्चा का कहना है कि लगातार अभिभावकों की तरफ से मासिक शुल्क में वृद्धि को लेकर स्‍कूलों की शिकायत मिल रही हैl इस कोरोना काल मे काफी सारे स्कूल की मनमानी की जानकारी सामने आ रही है। विशेषकर विवेक विद्यालय स्कूल ( गोविंदपुर) की आ रही है जिसको लेकर स्कूल प्रबंधक से मोर्चा ने मुलाकात भी किया थाl लेकिन स्कूल का रवैया देख कर मोर्चा को भी ज्ञात हुआ कि स्‍कूल प्रबंधन छात्र या अभिभावकों के प्रति बहुत ही खराब व्यवहार करते हैl अभिभावकों को डराया और धमकाया भी जाता है। शिक्षा विभाग के अधिकारी से जेसीएम ने अनुरोध किया है ऐसे विधालयों की एनओसी रद्द किया जाय। बता दें कि टाटा मोटर्स कम्पनी के ऐसे स्कूल 5 किलोमीटर के अंदर में आने वाले स्कूल कॉलेजो में ट्राइबल कास्ट के छात्र व छात्राओं को साथ ही साथ आसपास के छात्र व छात्राओं को मुफ्त में एजुकेशन देना है लेकिन ऐसा ना करके सरकार को ये लोग गलत आकड़ा देकर छात्राें से भारी भरकम रकम वसूलने का काम करती है l इसलिए झारखंड छात्र मोर्चा की छात्र इकाई ने जिला शिक्षा अधीक्षक से यह आग्रह किया है कि इस तरह के जितने स्कूल है उन सभी की झारखंड सरकार से मिली एनओसी ( N O C) को रद्द किया जाय। ताकि आगे भविष्य में इस तरह की घटना ना घटे। इस स्कूल के मान्यता को रद्द कर एक मिसाल कायम करें। जिससे सभी निजी स्कूलों को भी पता चले कि झारखंड राज्य में आदिवासी, मूलवासी और ट्राइबल छात्रों को अनदेखा करना भारी पड़ सकता है। झारखंड सरकार व झारखंड छात्र मोर्चा उन सभी मनमानी करने वाले स्कूल पर ताला मारने का काम करेगीl जो स्कूल झारखंड सरकार के दिशा निर्देश को अनदेखा करने का काम करेगीl इन सभी स्कूलों की सारी जवाबदेही सभी स्कूलों के प्रबंधक की होगी। मौके पर मुख्यरूप से कोल्हान सचिव पप्पू यादव, जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार कामत, बिपिन शुक्ला, सुमित सिंह, अनुज कालिन्दी उपस्थित रहे।

Most Popular