- स्वीप कोषांग के पदाधिकारियों की उपस्थिति में की गई सेल कोलियरी डिवीज़न, चासनाला में वोटर अवेयरनेस फोरम की बैठक
- चासनाला के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को कराया गया वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड
Dhanbad जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त धनबाद माधवी मिश्रा के निर्देशानुसार आज दिनांक 12 अप्रैल 2024 को आसान्न लोकसभा आम चुनाव 2024 के निमित्त सेल कोलियरी डिवीज़न, चासनाला में वोटर अवेयरनेस फोरम की बैठक डीपीएम जेएसएलपीएस शैलेश रंजन एवं सहायक नगर आयुक्त प्रसुन्न कौशिक की उपस्थिति में की गई।
बैठक में डीपीएम जेएसएलपीएस ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राज्य के ऐसे सभी कार्यालय/ प्रतिष्ठान/ संस्थान जहां 10 अथवा उससे अधिक व्यक्ति कार्यरत है, उन्हें वोटर अवेयरनेस फोरम के माध्यम से निर्वाचन प्रक्रिया एवं मतदान हेतु जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में आज सेल कोलियरी डिवीज़न, चासनाला के सभी पदाधिकारी कर्मचारी पर्यवेक्षकों के बीच इस कार्यशाला में जागरूकता कार्यक्रम कर मतदाता सूची में निबंध की प्रक्रिया से अवगत कराया गया एवं वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड कराया गया।
आगामी लोक सभा आम चुनाव 2024 में सभी कर्मचारियों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गई। साथ ही वोटर अवेयरनेस फोरम के सदस्यों को मतदाता जागरूकता के विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करने का निर्देश दिया गया। आज के कार्यशाला में स्वीप कोषांग के पदाधिकारी द्वारा सभी कर्मचारियों को मतदाता प्रतिज्ञा भी दिलाई गई। साथ ही सर्व सहमति से यह निर्णय लिया गया कि सेल के द्वारा बड़े पैमाने पर रन पर वोट कैंपेन का आयोजन किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में डीपीएम जेएसएलपीएस शैलेश रंजन, सहायक नगर आयुक्त प्रसुन्न कौशिक, सीजीएम शिवराम बनर्जी, जीएम उदय कुलकर्णी, जीएम सेफ्टी एंड एनवायरमेंट आर.के. सिंह, एजीएम मनीष भाटिया समेत अन्य उपस्थित थें।