BJP में शामिल होकर हम आदिवासी के अस्तित्व को बचाएंगे – चंपाई सोरेन

KK Sagar
1 Min Read

Jharkhand के पूर्व CM चंपाई सोरेन नें भाजपा में शामिल होने के पहले बताया कि हम बहुत सोच समझकर उस पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं अब वहाँ से हम आदिवासी के अस्तित्व को बचाएंगे। उन्होंने बताया कि आज जो आदिवासी का अस्तित्व मिटते जा रहा है जनसंख्या घटती जा रही है हम झारखंड प्रदेश के लिए उस जगह से आवाज़ उठाएंगे।

गौरतलब है कि बुधवार को चंपाई सोरेन नें झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की प्राथमिक सदस्यता एवं सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है।
उन्होंने इस्तीफा देने के बाद कहा कि झारखंड के आदिवासियों,  मूलवासियों, दलितों,  पिछड़ों एवं आम लोगों के मुद्दों को लेकर हमारा संघर्ष जारी रहेगा।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....