होली पर रेलवे ने दिया बड़ा तोहफा : अब ट्रेनों में जनरल टिकट लेकर कर सकेंगे यात्रा
मिरर मीडिया : जनरल टिकट लेकर अब पहले की तरह कर सकेंगे ट्रेन में सफर। जी हाँ रेलवे ने पहले की तरह चल रही व्यवस्था को बहाल कर दिया है। आपको बता दें कि अब तक कोरोना की वजह से कई सारी ट्रेन रद्द चल रही थी। कई ट्रेन कोरोना काल में लगभग 2 साल से नहीं चल पा रही थी। ऐसे में अब कोरोना केस कम होने पर रेलवे ने यात्रियों को होली पर तोहफा दिया है। 1 मार्च से अब सभी ट्रेनों के अनारक्षित डिब्बों की पहले की तरह व्यवस्था होगी।
रेलवे के इस प्रयास से सबसे ज्यादा फायदा उत्तर भारत और पूर्वी भारत के लोगों को होगा। रेलवे मंत्रालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि, सभी ट्रेनों को पहले की तरह रि-स्टोर कर दिया गया है और अब जनरल डिब्बों में पुरानी व्यवस्था को बहाल करने की मंजूरी दे दी है। अब यात्री पहले की तरह ही जनरल टिकट पर ट्रेन में सफर कर सकेंगे।