जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिले के सभी प्रखंडों में 100 दिवसीय रीडिंग कैंपेन चलाया जाएगा। जिसका शुभारंभ शनिवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी एसडी तिग्गा हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया। उत्क्रमित मध्य विद्यालय भाटिया बस्ती से यह रथ सभी प्रखंडों में जाकर बच्चों के बीच पढ़ने की आदत विकसित करने हेतु प्रोत्साहित करेगा। कोविड-19 मारी के कारण तथा स्कूल बंदी के वजह से विद्यार्थियों में लिखने पढ़ने की आदत छूट गई है। विद्यार्थियों को शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़ने के लिए यह प्रयास किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पंकज कुमार, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी अखिलेश कुमार, संकुल साधन सेवी राजेश कर्मकार एवं सुजॉय भट्टाचार्य भी उपस्थित थे।