जमशेदपुर : डुमरिया प्रखंड अंतर्गत आस्ताकोवाली ग्राम पंचायत के पंचायत भवन में सभी सबर परिवार को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से शत-प्रतिशत अच्छादित करने के उद्देश्य से एक कैंप का आयोजन किया गया। सबसे पहले भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि का कार्यक्रम मनाया गया। उसके बाद कैंप में आए सभी ग्रामीणों से आवेदन प्राप्त किए गए, जिसमें विभिन्न विभाग के पदाधिकारी व कर्मियों ने हिस्सा लिया।

आज के इस कैंप में कुल 30 सबर लोगों का स्वास्थ्य जांच किया गया। साथ ही आज 5 सबर का पेंशन का आवेदन प्राप्त किया गया। 7 सबर का आधार, 9 आवेदन राशन से संबंधित दिया गया। आज के इस कार्यक्रम में जिला जनसंपर्क, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर के द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर सभी योजनाओं की जानकारी दी गई।

