संवाददाता, धनबाद: वर्ल्ड डाउन सिंड्रोम डे के अवसर पर शुक्रवार को रोटरी क्लब ऑफ धनबाद द्वारा संचालित जीवन ज्योति विशेष विद्यालय में अभिभावक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डीसी माधवी मिश्रा ने कहा कि विशेष बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण की आवश्यकता है, जिससे वे भविष्य की चुनौतियों का सामना कर सकें।
डीसी ने किया विशेष बच्चों का उत्साहवर्धन
डीसी ने कहा कि इन बच्चों को सहानुभूति की नहीं, बल्कि अवसरों की जरूरत है। उन्होंने जीवन ज्योति विद्यालय के कार्यों की सराहना करते हुए प्रशासन की ओर से हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। इस दौरान उन्होंने डाउन सिंड्रोम से पीड़ित बच्चों के साथ केक काटा और उनके साथ समय बिताया।

बच्चों ने दी सांकेतिक भाषा में राष्ट्रगान की प्रस्तुति
कार्यक्रम की शुरुआत में विशेष बच्चों ने सांकेतिक भाषा में राष्ट्रगान प्रस्तुत किया, जिससे सभी प्रभावित हुए। अनु नारंग ने बताया कि पिछले 35 वर्षों से जीवन ज्योति विशेष विद्यालय दिव्यांग बच्चों को शिक्षित कर समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य कर रहा है।
रोटरी क्लब की पहल: दो बच्चियों का होगा निःशुल्क हार्ट ऑपरेशन
रोटरी क्लब के संजीव ब्योत्रा ने बताया कि गिफ्ट ऑफ लाइफ प्रोजेक्ट के तहत धनबाद की दो बच्चियों – ऋषिका दत्ता और कृति का निःशुल्क हार्ट ऑपरेशन अगले माह कोच्चि स्थित अमृता हॉस्पिटल में कराया जाएगा। इस संबंध में आवश्यक किट उपायुक्त ने उनके अभिभावकों को प्रदान की।
मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल का किया गया वितरण

कार्यक्रम में सेल की सीएसआर योजना के तहत 55 वर्षीय अमित अभिरंजन और 32 वर्षीय मो. सादिक अजहर को उपायुक्त के हाथों मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल दी गई।
डाउन सिंड्रोम रोकथाम और उपचार पर हुई चर्चा
डॉ. मृणाल झा ने अभिभावकों को डाउन सिंड्रोम एक क्रोमोजोमल विकार के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उचित प्रशिक्षण और चिकित्सीय देखभाल से इन बच्चों का समुचित विकास संभव है।
अंत में, जीवन ज्योति के सचिव राजेश पारकरिया ने डीसी को विशेष बच्चों द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स, बुके और पौधा भेंट कर सम्मानित किया। अभिभावकों ने शिविर में अपने बच्चों से संबंधित सवाल पूछकर आवश्यक मार्गदर्शन प्राप्त किया।