मिरर मीडिया : अब जिले के कोरोना टीकाकरण से वंचित रह गए वैसे सभी वर्ग के लोगों को एक महाअभियान के तहत टीकाकरण किया जाएगा। आपको बता दें कि अगले 1 सप्ताह में पूरे जिले में एक साथ कोविड टीका महा अभियान की शुरुआत की जाएगी। जिले भर में अब हर घर दस्तक अभियान चलाकर छुटे गए बच्चों, किशोरों, युवाओं व बुजुर्गो को कोविड का टीका लगाया जाएगा। 31 जुलाई तक स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर लोगों को कोविड टीका लगाने का काम करेगी। इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत व शहरी क्षेत्रों में वार्ड स्तर पर छूटे हुए लोगों का पता लगाने के लिए सर्वे किया जा रहा है। सर्वे के आधार पर डाटा एकत्र कर एक्शन प्लान बनाकर पूरे दो महीने विशेष अभियान चलाकर छूटे हुए लाभार्थी को टीका लगाया जाएगा।
वही पूरे मामले पर जानकारी देते हुए सिविल सर्जन ने बताया कि राज्य सरकार के द्वारा आदेश हुआ है कि 1 जून से पूरे 2 माह तक विशेष अभियान चलाकर छूटे हुए लोगों की सूची बनाकर टीकाकरण किया जाना है। इस अभियान के तहत सहिया के द्वारा सर्वे करा कर सर्वे के रिपोर्ट के आधार पर छूटे गए लोगों का टीकाकरण करवाया जाएगा। इसके लिए मोबाइल टीकाकरण वैन हर इलाके में जाकर टीकाकरण सुनिश्चित करेगी। साथ ही लोगों से अपील की है कि टीकाकरण पर भरोसा करें और जरूर से अपना और अपने परिवार का टीकाकरण करवाएं। 18 वर्ष से ऊपर के व्यक्ति जिन्होंने पहला और दूसरा डोज लगा लिया है वह बूस्टर डोज भी जरूर लगाएं।