जमशेदपुर : चाकुलिया बाजार में आज शहर की दुकानों में अवैध रूप से रखे गए गुटका और तंबाकू के खिलाफ पुलिस और नगर पंचायत प्रशासन द्वारा छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान दो दुकानों से गुटखा पान मसाला और सिगरेट जब्त किए गए। दोनों दुकानदारों से 200 रुपए जुर्माना वसूल किया गया। टीम ने नागानल कॉलोनी स्थित सुनाराम मुर्मू और बिंदु दास की दुकान में छापेमारी की है। छापेमारी में नगर पंचायत के नगर प्रबंधक मोनिस सलाम, कनीय अभियंता लखिन्द्र माहली पुलिस बल के साथ शामिल थे।
अवैध गुटका व तंबाकू को लेकर चला अभियान, वसूला जुर्माना

Leave a comment