ईनर व्हील क्लव के द्वारा कैंसर से बचाव व जागरूकता को लेकर चलाया गया अभियान

Uday Kumar Pandey
1 Min Read

मिरर मीडिया : कैंसर से बचाव व जागरूकता को लेकर मंगलवार को ईनर व्हील क्लव के द्वारा अभियान चलाया गया। आपको बता दें कि इस बाबत ईनर व्हील क्लव की अध्यक्ष निशी सिंह अपने सदस्य के साथ इस जागरूकता अभियान के तहत हरिजन बस्ती मंझला डीह क्षेत्रों में जाकर लोगों को इसके प्रति जागरूक किया वहीं लोगों ने भी बढ़ चढ़ कर हौसला दिखाया।

मौके पर ईनर व्हील क्लव के सदस्य बबीता मीना,सीमा, मीना राधा,पौलोमी सहित डॉ बी के सिन्हा Ex Deputy CMO of BCCL, सीमा सिन्हा Dietician and कॉउंसलिंर, डॉ सी एस सुमन tutor Department of pathology SNMMCH धनबाद उपस्थित रहें।

Share This Article
Follow:
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *