धनबाद शहर के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत राजेंद्र सरोवर पार्क के पास रविवार देर रात लगभग 2 बजे एक कार और ऑटो के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
खबर के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद घायलों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। सभी घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।