आज से महंगी हुईं गाड़ियां: 10 कंपनियों ने बढ़ाए दाम, 6% तक बढ़ोतरी

KK Sagar
1 Min Read

वाहन खरीदने की योजना बना रहे ग्राहकों को आज से झटका लगा है। देश की 10 प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अपनी गाड़ियों की कीमतों में 6 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर दी है। इस फैसले का असर कारों, लग्ज़री वाहनों और इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स तक पड़ेगा।

दाम बढ़ाने वाली कंपनियों में हुंडई, मर्सिडीज-बेंज, JSW-MG मोटर, निसान, रेनो, BYD, होंडा, BMW, एथर एनर्जी और BMW मोटर्राड शामिल हैं।

कीमतें क्यों बढ़ीं?

इन सभी कंपनियों ने बताया कि:

कच्चे माल की लागत में लगातार इजाफा

ट्रांसपोर्टेशन और लॉजिस्टिक्स खर्च बढ़ना

सप्लाई चेन पर बढ़ता दबाव इन कारणों से कीमतें बढ़ाना मजबूरी हो गया है।

ग्राहकों पर सीधा असर

इस बढ़ोतरी से मिडिल क्लास ग्राहकों की जेब पर असर पड़ेगा। लग्ज़री और इलेक्ट्रिक वाहन पहले से ज्यादा महंगे होंगे। नई कार या बाइक खरीदना अब और खर्चीला हो जाएगा। ऑटो इंडस्ट्री का कहना है कि आने वाले समय में लागत का दबाव बना रहा तो कीमतों में और बदलाव से इनकार नहीं किया जा सकता।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....