डिजिटल डेस्क/जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के मुसाबनी थाना क्षेत्र में हुई एक दर्दनाक वारदात का पुलिस ने त्वरित उद्भेदन कर लिया है। पुलिस ने पत्नी की हत्या के आरोप में उसके पति संजय शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त साक्ष्य, जिसमें जली हुई साड़ी के अवशेष भी शामिल हैं, बरामद किए हैं।
घटना का खुलासा तब हुआ जब बीते दिनों बेनाशोल हॉस्टल टाइप के पास झाड़ी में एक अज्ञात महिला का शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उपाधीक्षक मुसाबनी के निर्देश पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। गहन जांच और पूछताछ के दौरान यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि मृतका का पति संजय शर्मा ही हत्यारा है।
पुलिस के अनुसार 7 दिसंबर की शाम खाना बनाने को लेकर पति-पत्नी में विवाद हुआ था। इसी विवाद के दौरान संजय शर्मा ने गुस्से में अपनी पत्नी निशा शर्मा की साड़ी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। वारदात को छुपाने के लिए उसने रात में शव को घर से बाहर झाड़ी में फेंक दिया और हत्या में प्रयुक्त साड़ी को घर की छत पर जला दिया।
कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी पति ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने जली हुई साड़ी की राख और मृतका का एक मोबाइल फोन बरामद किया। मृतका के पिता अर्जुन सरदार द्वारा दिए गए फर्दबयान के आधार पर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया। आरोपी मूल रूप से सिवान जिले, बिहार का निवासी है और वर्तमान में मुसाबनी के क्वार्टर संख्या 165 में रहता था।

