Homeराज्यJamshedpur Newsसोनारी से नाबालिग लड़की काे भगाया, अपहरण का केस दर्ज

सोनारी से नाबालिग लड़की काे भगाया, अपहरण का केस दर्ज

जमशेदपुर : सोनारी से नाबालिग लड़की को भगाने वाले आरोपी के खिलाफ पुलिस ने बुधवार को अपहरण का मामला दर्ज किया है। लड़की के पिता ने पुलिस को बताया कि सुंदरनगर नीलडूंगरी के रहने वाले बोडो सरदार ही उनकी लड़की को बहला-फुसलाकर कहीं ले गया है। घटना 24 अगस्त की सुबह 8 बजे की है। आरोपी ने नाबालिग लड़की को रूपनगर में बुलाया था उसके बाद उसे भगा कर ले गया। कई जगह तलाश करने पर भी गायब लड़की का कुछ पता नहीं चला तो घटना के 1 सप्ताह बाद मामला थाने तक पहुंचा। पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी की कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना के बाद सोनारी पुलिस सुंदरनगर की पुलिस से भी संपर्क में है उसकी नीलडूंगरी आवास की भी पुलिस ने जानकारी ले ली है। वह भी अपने आवास से फरार हो गया है। पुलिस आरोपी और नाबालिग की मोबाइल फोन नंबर के माध्यम से मामले की जांच कर रही हैं।

Most Popular