उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन के निर्देश पर जिले के आम लोगों के लिए सदर अस्पताल में एक और निःशुल्क सुविधा की शुरुआत की गई है। अब मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन फेको पद्धति से निःशुल्क उपलब्ध होगा।
आधुनिक तकनीक से इलाज
उपायुक्त ने जानकारी दी कि मोतियाबिंद सर्जरी ने पारंपरिक तरीकों से लेकर उन्नत तकनीकों तक एक लंबा सफर तय किया है। फेको पद्धति एक न्यूनतम शल्य प्रक्रिया है, जिसका उपयोग मोतियाबिंद हटाने में किया जाता है और अब यह सुविधा सदर अस्पताल में भी उपलब्ध है।
सिविल सर्जन की अपील
सिविल सर्जन आलोक विश्वकर्मा ने बताया कि सदर अस्पताल में अब फेको पद्धति द्वारा निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शुरू हो चुका है। उन्होंने मरीजों से अपील की कि निःशुल्क ऑपरेशन के लिए वे अपना आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, वोटर कार्ड की प्रति, दो पासपोर्ट साइज फोटो और मोबाइल नंबर लेकर सदर अस्पताल पहुंचे।
संपर्क सूत्र
रजिस्ट्रेशन और अधिक जानकारी के लिए मरीज 9431975009 और 8102774540 पर संपर्क कर सकते हैं।
आपके बनाए इस न्यूज़ में मेरे कंटेंट से लिया गया है इसमें कोई छेड़छाड़ तो नहीं किया गया है ना