सावधान रेल यात्री! आद्रा रेल मंडल में ब्लॉक से 8 ट्रेनें रद्द, 12 के रूट में बदलाव, यहां देखें पूरी लिस्ट​

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : रेल मंडल में पटरियों के रखरखाव और मरम्मत कार्य की वजह से रेल यातायात प्रभावित होने वाला है। रेलवे ने 11 जनवरी तक रोलिंग ब्लॉक लेने का निर्णय लिया है, जिसका सीधा असर झारखंड, बिहार, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के हजारों यात्रियों पर पड़ेगा। इस ब्लॉक के कारण 8 ट्रेनों को पूरी तरह रद्द कर दिया गया है, जबकि 12 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। कुछ ट्रेनों के समय में भी बदलाव किया गया है।

ये ट्रेनें प्रभावित
​रेलवे द्वारा जारी सूचना के अनुसार, यात्रियों की सुरक्षा और बेहतर रेल परिचालन के लिए यह ब्लॉक अनिवार्य है।

रद्द रहने वाली ट्रेनें-आसनसोल-आद्रा मेमू (68046/68045): 8 और 11 जनवरी को।
​आद्रा-बराभूम मेमू पैसेंजर (68053/68054): 8 और 11 जनवरी को।
​आद्रा-भागा मेमू (68077/68078): 6 और 10 जनवरी को।
​आसनसोल-आद्रा मेमू (68061/68062): 5, 8 और 11 जनवरी को।

शॉर्ट टर्मिनेशन (बीच में रुकने वाली ट्रेनें)
​झाड़ग्राम-धनबाद एक्सप्रेस: 5, 9 और 11 जनवरी को यह ट्रेन बोकारो स्टील सिटी तक ही जाएगी।
​बर्द्धमान-हटिया मेमू: 5 से 11 जनवरी तक यह ट्रेन गोमो स्टेशन तक ही चलेगी।
​टाटानगर-आसनसोल मेमू: 6 जनवरी को यह ट्रेन आद्रा स्टेशन तक ही जाएगी।
​आसनसोल-पुरुलिया मेमू: 5, 8 और 11 जनवरी को आद्रा तक ही चलेगी।

देरी से चलने वाली ट्रेनें
​टाटानगर-खड़गपुर पैसेंजर: 8 और 11 जनवरी को यह ट्रेन अपने निर्धारित समय से 150 मिनट की देरी से खुलेगी।
​बक्सर-टाटानगर एक्सप्रेस: 8 और 11 जनवरी को 60 मिनट की देरी से चलेगी।
​हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस: 7 जनवरी को 120 मिनट की देरी से रवाना होगी।
यात्रियों के लिए सलाह
​रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे स्टेशन निकलने से पहले ऐप या अधिकृत रेलवे वेबसाइट के माध्यम से अपनी ट्रेन की वर्तमान स्थिति जांच लें।

Share This Article