Homeराज्यपश्चिम बंगालकोयले की अवैध बिक्री को लेकर ECL के महाप्रबंधक, मुख्य प्रबंधक सुरक्षा,...

कोयले की अवैध बिक्री को लेकर ECL के महाप्रबंधक, मुख्य प्रबंधक सुरक्षा, प्रोजेक्ट ऑफिसर समेत 7 लोगों को CBI ने किया गिरफ्तार

मिरर मीडिया : CBI के द्वारा कोयले की अवैध बिक्री और रेलवे साइडिंग से कोयले के गायब होने के मामले में वर्ष 2020 में ही 27 नवंबर को प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसमें केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के दो आरक्षी निरीक्षक, सुरक्षा प्रबंधक, मुख्य सुरक्षा प्रबंधक, ईसीएल के दो महाप्रबंधक स्तर के अधिकारियों को आरोपी बनाया गया था।

इस बाबत CBI ने ईस्टर्न कोल फील्ड्स (ECL) के महाप्रबंधक, मुख्य प्रबंधक सुरक्षा, प्रोजेक्ट ऑफिसर समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया है।
आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल के आसनसोल के विशेष अदालत में गिरफ्तार आरोपियों को सीबीआइ ने प्रस्तुत करने के बाद 5 दिनों के न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

CBI के मुताबिक मई 2020 के बाद से रेलवे साइडिंग, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के आरक्षी निरीक्षकों, ईस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड के अधिकारियों ने कायले के स्टॉक में भारी गड़बड़ी की। इतना ही नहीं सिंडिकेट में शामिल लोगों ने लाखों टन कोयला 2020 के बाद निजी कंपनियों को बेच डाला। इसमें रेलवे के अधिकारी भी शामिल थे। ईसीएल के खदानों से कोयले की माइनिंग लीज होल्ड क्षेत्र से अलग हट कर की गयी। इस कोयले को बाद में रेलवे की साइडिंग में रखा गया और इसे बेच दिया गया। ईसीएल के अधिकारियों, प्रोजेक्ट मैनेजरों ने लीज होल्ड एरिया से रेलवे साइडिंग तक अवैध कोयले को खपाने की कोशिश की।

गौरतलब है कि इसको लेकर CBI की तरफ से पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, यूपी के कई ठिकानों पर सर्च अभियान चला कर आरोपियों की धर पकड़ सुनिश्चित की गयी थी। हालांकि अवैध कोयले के इस खेल में और भी कई बड़े चेहरे कारोबारियों और निजी लोग शामिल हो सकते हैं जिसको सीबीआइ तलाश कर रही है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular