धनबाद। सीबीआई के डायरेक्टर जनरल (डीजी) प्रवीण सूद दो दिवसीय दौरे पर धनबाद पहुंचे हैं। उनके आगमन पर उपायुक्त आदित्य रंजन एवं एसएसपी प्रभात कुमार ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
सीबीआई डीजी प्रवीण सूद धनबाद प्रवास के दौरान सीबीआई अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। उनके आगमन को लेकर रविवार को सीबीआई धनबाद दफ्तर में तैयारियों का दौर जारी रहा।
गौरतलब है कि प्रवीण सूद कर्नाटक कैडर के 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। मई 2023 से वह सीबीआई की कमान संभाल रहे हैं। हाल ही में केंद्र सरकार ने उन्हें सीबीआई निदेशक के रूप में एक साल का सेवा विस्तार प्रदान किया है।
डीजी के इस दौरे को लेकर सीबीआई रांची जोन के ज्वाइंट डायरेक्टर राजीव रंजन भी धनबाद पहुंचे हैं।