सीबीआइ ने पूर्व टीएमसी नेता शेख शाहजहां के करीबियों से की लंबी पूछताछ

Manju
By Manju
1 Min Read

डिजिटल डेस्क/ कोलकाता : सीबीआइ की एक टीम ने बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में एक सरकारी बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र में पूर्व टीएमसी नेता शेख शाहजहां के करीबियों से लंबी पूछताछ की है।यह कार्रवाई शाहजहां के खिलाफ राशन आवंटन घोटाले, ईडी अधिकारियों पर हमले और जमीन कब्जे के आरोपों से जुड़ी जांच का हिस्सा थी।

चार सदस्यीय सीबीआइ की टीम ने बैंककर्मियों से भी पूछताछ की और शाहजहां के वित्तीय लेनदेन से जुड़ी जानकारी मांगी। सूत्रों के अनुसार, जांच अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि शाहजहां के किन खातों के जरिये लेनदेन होता था और किन लोगों के बीच पैसों का आदान-प्रदान होता था।

बता दें कि शाहजहां के करीबियों पर पांच जनवरी, 2024 को राशन आवंटन घोटाले की जांच के लिए संदेशखाली गई ईडी अधिकारियों पर हमला करने का आरोप है। अदालत के आदेश पर हमले की जांच का जिम्मा सीबीआइ को सौंपा गया था। शाहजहां पर राशन आवंटन घोटाले में शामिल होने के अलावा, संदेशखाली में जबरन लोगों की जमीन कब्जाने तथा महिलाओं का यौन शोषण करने का भी आरोप है।

Share This Article