NEET पेपर लीक मामले में झारखंड के रांची से बड़ी खबर है जहाँ रांची के रिम्स की एक छात्रा को हिरासत में लिया गया। बता दें कि CBI ने एक छात्रा को हिरासत में लिया है जो रामगढ़ की रहने वाली है। छात्रा MBBS 2023 की छात्रा है। बताया जा रहा है कि छात्रा को फिलहाल हॉस्टल में ही रखा गया है और पूछताछ की जा रही है।
Bता दें कि CBI ने NEET पेपर लीक मामले में दो आरोपियों को झरिया से हिरासत में लिया गया है। पेपर लीक गैंग के सदस्य को सीबीआई ने हिरासत में लिया है। इससे पहले अमन और अमित की गिरफ्तारी हो चुकी है। NEET UG पेपर लीक मामले में CBI ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रिम्स की एमबीबीएस फर्स्ट ईयर की छात्रा को हिरासत में लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार छात्रा हॉस्टल 3 में रहती है।
दअरसल, सीबीआई की टीम ने छात्रा को गुरुवार को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वो नहीं आई।
जिसके बाद सीबीआई की टीम रिम्स पहुंची और उसे अपने साथ ले गई।
Table of Contents
पेपर लीक मामले के बाद से सहमी रहती है छात्रा
बताया जा रहा था कि पेपर लीक की बात सामने आने के बाद से ही सहमी रहती है। वो अपने साथियों से भी ज्यादा बात नहीं करती थी। इससे पहले बुधवार को भी सीबीआई ने पटना एम्स के चार छात्रों को गिरफ्तार किया था।
धनबाद का भी एक छात्र हुआ गिरफ्तार
वहीं,गिरफ्तार हुए छात्रों में सीवान के चंदन सिंह, पटना के कुमार शानू, अररिया के करण जैन एवं धनबाद के राहुल आनंद शामिल हैं। गुरुवार को कोर्ट ने इन छात्रों के अलावा 1 बिचौलिया सुरेंद्र को रिमांड पर सीबीआई को सौंप दिया।
सभी छात्रों ने कबूला जुर्म
गिरफ्तार सुरेंद्र परीक्षा माफिया और एम्स के छात्रों के बीच मिडिल मैन है। सुरेंद्र के संपर्क में ही ये चारों छात्र थे। जब सीबीआई पूछताछ करने लगी तो शुरु में चारों ने बरगलाया लेकिन जब सीबीआई ने वैज्ञानिक साक्ष्य दिखाकर पूछताछ शुरू की तो सबने जुर्म कबूल कर लिया। इन चारों छात्रों का निलंबन तय माना जा रहा है। एम्स निदेशक डॉ. जीके पाल ने बताया कि शुक्रवार को इस मामले को लेकर प्रशासकीय बैठक होने वाली है। इंटरनल जांच के लिए कमेटी बना दी गई है।
झारखण्ड से लेकर बिहार तक एक्शन में सीबीआई
इधर NEET पेपर लीक मामले में CBI ने गुरुवार को रॉकी उर्फ राकेश को बिहार से गिरफ्तार किया था। CBI के सूत्रों के मुताबिक, रॉकी ने ही NEET का पेपर लीक होने के बाद उसे हल कराकर एक आरोपी चिंटू के मोबाइल पर भेजा था। केंद्रीय जांच एजेंसी ने सुबह रॉकी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उसे 10 दिन की रिमांड पर CBI को सौंप दिया। रॉकी की गिरफ्तारी के बाद से CBI ने एक्शन का दायरा बढ़ा दिया है।
वहीं,मास्टरमाइंड संजीव मुखिया तक पहुंचने में जुटी सीबीआई बिहार में पेपर लीक का मुख्य सरगना संजीव मुखिया है। यह नालंदा जिले के नगरनौसा का रहने वाला है। मामला सामने आने के बाद से ही यह फरार है। माना जा रहा है कि गिरफ्तार रॉकी फरार संजीव मुखिया का बेहद खास है। संजीव अबतक सीबीआई की पहुंच से दूर है। सीबीआई की टीम लगातार संजीव के ठिकाने तक पहुंचने में जुटी है।
ये भी पढ़े…
- छात्र आत्महत्याओं पर सुप्रीम कोर्ट की सख्त पहल: सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थानों के लिए जारी हुई 15 अनिवार्य गाइडलाइंस
- बिना टिकट की यात्रा पड़ी महंगी : धनबाद मंडल में चला मेगा टिकट चेकिंग अभियान में पकड़े गए 916 यात्री : वसूला गया 5.40 लाख जुर्माना
- एलेप्पी एक्सप्रेस में RPF की बड़ी कार्रवाई: ऑपरेशन ‘NARCOS’ के तहत ₹1.5 लाख कीमत का 10.2 किलोग्राम गांजा जब्त
- बच्चों को संभालें: अपमान से आहत नौवीं के छात्र ने उठाया कठोर कदम, छेड़छाड़ के आरोप में सरेबाजार हुई थी पिटाई
- जमुई – मणिद्वीप अकादमी में पढ़ रहे गरीब बच्चों को शिक्षा से वंचित करने का मामला पहुँचा राष्ट्रीय बाल आयोग