धनबाद के मुगमा स्थित खुदिया कोलियरी में आज सीबीआई की टीम ने छापेमारी कर पीएफ क्लर्क अरविंद कुमार राय को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। सूत्रों के अनुसार, अरविंद कुमार राय के अलावा डिस्पैच क्लर्क शीतल बाउरी सहित दो अन्य लोगों से भी पूछताछ जारी है।
फिलहाल, सीबीआई की टीम मुगमा एरिया के गेस्ट हाउस में इनसे गहन पूछताछ कर रही है। यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही जांच का हिस्सा मानी जा रही है। धनबाद सीबीआई की इस कार्रवाई के बाद कोलियरी क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।