मिरर मीडिया : दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास पर सीबीआई ने छापेमारी की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सीबीआई ने एक साथ दिल्ली-एनसीआर की करीब बीस जगहों पर छापेमारी की है। वहीं छापेमारी को लेकर डिप्टी सीएम सिसोदिया ने कहा है कि हम जांच एजेंसियों का पूरी ईमानदारी के साथ सहयोग करेंगे। सीबीआई ने यह छापेमारी एक्साइज पॉलिसी वाले मामले में की है। इस बाबत मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया है
मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘हम सीबीआई का स्वागत करते हैं। जांच में पूरा सहयोग देंगे ताकि सच जल्द सामने आ सके। अभी तक मुझ पर कई केस किए लेकिन कुछ नहीं निकला। इसमें भी कुछ नहीं निकलेगा। देश में अच्छी शिक्षा के लिए मेरा काम रोका नहीं जा सकता। ये लोग दिल्ली की शिक्षा और स्वास्थ्य के शानदार काम से परेशान हैं। इसीलिए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और शिक्षा मंत्री को पकड़ा है ताकि शिक्षा स्वास्थ्य के अच्छे काम रोके जा सकें। हम दोनों के ऊपर झूठे आरोप हैं। कोर्ट में सच सामने आ जाएगा।