Homeझारखंडअवैध खनन घोटाले मामले की जांच करने CBI की टीम पहुंची साहिबगंज

अवैध खनन घोटाले मामले की जांच करने CBI की टीम पहुंची साहिबगंज

मिरर मीडिया : साहिबगंज में अवैध खनन घोटाले मामले की जांच का जिम्मा सीबीआई को मिला है। जिसके बाद सीबीआई अपनी टीम के साथ जांच करने रांची से साहिबगंज पहुँच गई है। बता दें कि 1 हजार करोड़ के अवैध खनन घोटाले मामले की जांच करने शुक्रवार को रांची से सीबीआई की चार सदस्य टीम वनांचल ट्रेन से साहिबगंज पहुंची।

सीबीआई की टीम जिला से मिले सरकारी वाहन से सर्किट हाउस पहुंची। जहाँ टीम की सुरक्षा में एएसआई सीताराम सिंह के साथ तीन अतिरिक्त पुलिस बल शामिल थे। सीबीआई की टीम ने सर्वप्रथम जरूरी दस्तावेज इकट्ठा कर एडीजे कोर्ट के रिकॉर्ड रूम पहुंची।

दस्तावेजों के अवलोकन के बाद फिर टीम ने वहां से सीजेएम कोर्ट पहुंच आवश्यक दस्तावेजों की प्रक्रिया पूरी की। गौरतलब है कि हजार करोड़ के अवैध खनन में जांच कर रही ED के गवाह विजय हांसदा के मुकरने व नींबू पहाड़ में अवैध खनन को लेकर हाईकोर्ट ने इसकी जांच का जिम्मा सीबीआई को दिया है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular