मिरर मीडिया : झारखंड में हुए खनन घोटाले को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर है। जबकि ED ने कई अधिकारीयों सहित अन्य लोगों को अपनी गिरफ्त में ले ली है। इधर भाजपा के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी भी हेमंत सरकार को घेर रही है और इसकी CBI से जांच की मांग की है। वहीं अब उच्च न्यायालय के आदेश के बाद सीबीआई ने मुक़दमा दर्ज कर जॉंच शुरू कर दी है। इस बाबत बाबूलाल मरांडी ने एक्स पर पर लिखा है कि…..
हेमंत राज में झारखंड के साहिबगंज में हुए खनन घोटाला में उच्च न्यायालय के आदेश से सीबीआई की इंट्री हो गई है। खबरों के मुताबिक़ कल सीबीआई ने मुक़दमा दर्ज कर जॉंच शुरू कर दी है।
इस कारवाई से झारखंड में हुए घोटालों में सीबीआई जॉंच न होने देने के लिये हेमंत सरकार के डेढ़ सालों से जारी प्रयासों को गहरा झटका लगा है।
उम्मीद है कि सीबीआई की जॉंच से खनन घोटाले एवं घोटाले की जॉंच को बाधित करने वाले अधिकारियों से लेकर सत्ताधारियों में शामिल उपर से नीचे तक के षड्यंत्रकारियों की गर्दन नपेंगी और सारे बेईमान चेहरे और चोरों के सरदार का चेहरा भी उजागर हो जायेगा।
गौरतलबहै कि CBI ने साहिबगंज के नींबू पहाड़ पर अवैध खनन मामले में पंकज मिश्रा, दाहू यादव सहित अन्य के ख़िलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। विजय हांसदा को भी नामजद अभियुक्त बनाया गया है। बता दें कि उच्च न्यायालय के आदेश पर सीबीआई द्वारा दर्ज प्राथमिकी में साहिबगंज में अवैध खनन, ED के अधिकारीयों को झूठे मुक़दमे में फंसाने और गवाहों को भड़काने के लिए साजिश रचने का आरोप लगाया गया है।