मिरर मीडिया : जमीन के बदले नौकरी मामले में लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। छापेमारी और पूछताछ के बाद अब CBI ने तेजस्वी यादव को समन भेजा है। बता दें कि लैंड फॉर जॉब केस में अब तेजस्वी से पूछताछ होगी।
इस मामले में लालू यादव और उनका पूरा परिवार सीबीआई की जांच की जद में है। 4 फरवरी को तेजस्वी यादव को सीबीआई ने जांच के लिए बुलाया था लेकिन वह विधानसभा सत्र चलने का हवाला देकर दिल्ली नहीं पहुंचे थे। जबकि वह इस बीच लगातार दिल्ली में रहे। आज भी सीबीआई ने उन्हें बुलाया है। सूत्रों कि माने तो वह आज भी सीबीआई दफ्तर नहीं आएंगे।