जमशेदपुर। सीबीएसई दसवीं के विद्यार्थियों का बुधवार 27 अप्रैल बुधवार से परीक्षा शुरू हुई। पहले दिन विद्यार्थी इंग्लिश विषय की परीक्षा हुई। जमशेदपुर में परीक्षा के लिए कुल 15 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। एक स्कूल में दो स्कूलों का सेंटर बनाया गया है। इन परीक्षा केंद्रों पर लगभग साढे 9000 विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा दो घण्टे की हुई। जो 10:30 से शुरू होकर 12:30 बजे तक चली। विद्यार्थियों को रिर्पोटिंग टाइम 9:30 बजे दी गई है। निर्धारित समय पर सभी विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश कराया गया। जिसके बाद विद्यार्थी कक्षा रूम और अपना रोल नंबर देखने के लिए घंटों धूप में मशक्कत करते नजर आए। एक परीक्षा केंद्र पर दो से तीन स्कूलों का सेंटर बनाया गया है जिस कारण एक सेंटर पर 600 से 700 विद्यार्थी परीक्षा देने पहुंचे। नोटिस बोर्ड धूप में लगाने के कारण विद्यार्थी घंटों अपना रोल नंबर देखने के लिए परेशान रहे जिसके बाद 15 से 20 मिनट उन्हें लाइन में खड़ा करने के बाद अंदर परीक्षा कक्ष में प्रवेश कराया गया जिससे देखते जिसको देखते हुए कई अभिभावकों मुख्य गेट पर सुरक्षा गार्ड से भिड़े और विद्यार्थियों को धूप में खड़ा कराने को लेकर नाराजगी जताई।