रामगढ़: वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के अंतर्गत सीसीएल चैनपुर साइडिंग में मंगलवार तड़के एक दर्दनाक हादसे में 59 वर्षीय सीसीएल कर्मचारी हारून मियां की मालगाड़ी से कटकर मौत हो गई। मृतक ग्राम रतवे के निवासी थे और चैनपुर साइडिंग के कांटा घर में कांटा बाबू के पद पर कार्यरत थे।
जानकारी के अनुसार, हादसा नाइट शिफ्ट के दौरान रात करीब दो बजे हुआ, जब हारून मियां सेंसर की जांच कर रहे थे। उसी दौरान वे पटरी पर गिर पड़े और कोयले से लदी एक मालगाड़ी की चपेट में आ गए, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गए और साइडिंग का कार्य ठप कर दिया। उन्होंने मुआवज़ा और मृतक के परिजन को नौकरी देने की मांग की। तनावपूर्ण माहौल के बीच पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन ग्रामीणों ने शव को उठाने से रोक दिया।
लगभग दोपहर बाद चार बजे सीसीएल प्रबंधन की ओर से मृतक के पुत्र को अनुकंपा के तहत नियुक्ति पत्र सौंपा गया, जिसके बाद ग्रामीणों ने विरोध समाप्त किया और साइडिंग का कार्य फिर से शुरू हो सका।पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल रामगढ़ भेज दिया है।