जमशेदपुर : आदिवासियों के मूलभूत अधिकारों की सामाजिक, आर्थिक और न्यायिक सुरक्षा के लिए हर साल 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस को मनाया जाता है। ऐसे में जिले भर में आज विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाया गया। विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर मानगो में रहने वाले आदिवासी समाज के नेताओं द्वारा मानगो चौक में शिविर लगाकर चना, गुड़ व शिकंजी का वितरण किया गया। इस दौरान आम राहगीरों के साथ-साथ आदिवासी समाज के द्वारा निकाली गई मोटरसाइकिल रैली को सम्मानित कर उनके बीच वितरण किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि भाजपा नेता विकास सिंह ने सर्वप्रथम भगवान बिरसा मुंडा, चांद भैरव और सिद्धू कानू की प्रतिमा में माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके पूर्व नारगा से सैकड़ों की मोटरसाइकिल में सवार आदिवासी नवयुवक डिमना चौक स्थित तिलका मांझी की प्रतिमा में माल्यार्पण कर मानगो चौक आएं, जहां विकास सिंह सहित सभी लोगों ने उनका आदिवासी रीति रिवाज और परंपरा के अनुसार सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विकास सिंह, रामेश्वर मुर्मू, सरजू बास्के, कैलाश बिरुवा, राय सिंह मुंडा, दुर्गा चरण बारी, संतोष सामंत, सुरेंद्र प्रसाद, मधुसूदन गोप, लखन सांडिल, रोशनी बोईपाई, शुक्रमणि बास्के, गोमिया सुंडी, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस, निकाली गई मोटरसाइकिल रैली, चना, गुड़ व शिकंजी का वितरण
